
RGA न्यूज दिल्ली ब्यूरो
राजधानी स्थित सड़कों और उनके फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आखिर दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगम पर असर होने लग गया है।
दिल्ली सरकार एवं नगर निगम ने सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद कई जगह सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानों एवं घरों के सामने बने स्लैब भी तोड़े गए।
दिल्ली सरकार एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को चांदनी चौक की कई सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। यहां नई सड़क, फतेहपुरी एवं अन्य सड़कों पर व्यापक स्तर पर तोड़फोड़ की गई और सामान जब्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के कारण वे कुछ समय बाद शांत हो गए।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने जनकपुरी से द्वारका मोड़ तक अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा नजफगढ़ तूड़ा मंडी से पालम रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान फुटपाथों एवं सड़क से अतिक्रमण हटाया गया और सड़कों पर खड़े वाहन भी जब्त किए। दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने किंग्सवे कैंप इलाके में अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया।
कैंप से लेकर विजय नगर तक की फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दो सौ से ज्यादा दुकानों के बाहर अवैध निर्माण तोड़ा गया। पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक तक एवं हैदरपुर चौक से रोहिणी सेक्टर-18 स्थित टी पाइंट अतिक्रमण हटाया।
वहीं कई जगह नो पार्किंग जोन में खड़े पाए गए वाहनों को उठाया गया। इसके अलावा सड़क व फुटपाथ पर पाए गए सामान को भी जब्त किया गया व अस्थायी छप्परों को भी पूरी तरह से ध्वस्त किया गया।