![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
दिल्ली: RGA न्यूज
केंद्र सरकार ने मार्च महीने की शुरुआत और होली के त्योहार पर देश भर में उन करोड़ों लोगों को गिफ्ट दिया है जो एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ी कटौती कर दी है।
सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.50 रुपये की कटौती
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार बड़े महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.50 रुपये से ज्यादा की कटौती कर दी है। 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 493.09 रुपये, कोलकाता में 496.07 रुपये, मुंबई में 490.8 और चेन्नई में 481.21 रुपये में मिलेगा। इस हिसाब से दिल्ली में 2.54 रुपये, कोलकाता में 2.53 रुपये, मुंबई में 2.57 रुपये और चेन्नई में 2.56 रुपये सस्ता मिलेगा।
47 रुपये सस्ता मिलेगा बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर
अब से बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 47 रुपये सस्ता मिलेगा। चार महानगरों की अगर बात करें तो इसकी कीमतों में 45.50 रुपये से लेकर के 47 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपये घटकर 689 रुपये हो गया है।
इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपये घटकर 711.50 रुपये, मुंबई में 47 रुपये घटकर 661 रुपये और चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर 699.50 रुपये हो गया है।