Sapna Choudhary Photos : साड़ी में सपना चौधरी ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले ‘आग लगा दी आपने तो...’

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

Sapna Choudhary Photos हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने नई-नई फोटोज वो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ...

नई दिल्ली:- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने नई-नई फोटोज वो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वैसे अगर आपने सपना की लेटेस्ट फोटोज पर ग़ौर किया होगा तो आपको काफी फर्क दिखा होगा। पिछले कुछ सालों में सपना ने अपना जबरदस्त मेकओवर किया है। सलवार-सूट में सिंपल सी दिखने वाली सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं।

वो चाहें सूट पहने, चाहें साड़ी या शॉर्ट्स...हर ड्रेस में जबरदस्त लगती हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं और फोटो में वो अलग पोज़ दे रही हैं। किसी फोटो में वो अपना बैकलैस ब्लाइज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, तो किसी वो साड़ी का पल्लू हाथ में लेकर अदा दिखा रही हैं। सपना ने ब्राउन रंग की साड़ी के साथ सिल्वर रंग का ब्लाइज पहना हुआ है।

इन टोज को शेयर करने के साथ सपना ने एक पंजाबी गाने के बोल लिखे हैं जो उनकी फोटोज से बिल्कुल मेल खा रहे हैं। डांसर ने लिखा है, ‘कुड़िए नी तेरे, ब्राउन रंग ने.. मुंडे पट ते नी सारे मेरे टाउन दे’। (Kudiye ni tere, brown rang ne, Munde patt te ni saare mere town de)। सपना की इन फोटोज पर फैंस भी जमकर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उन्हें हॉट एंड सेक्सी कह रहा तो कोई उन्हें ग्लैमरस कह रहा है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.