अधीर रंजन चौधरी बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था बिगड़ी, लगाया जाना चाहिए राष्ट्रपति शासन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा सकती है। यहां कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई। ..

नई दिल्ली, एएनआइ। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा सकती है। यहां कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। लेकिन उन्होंने इस संबंध में भाजपा नेताओं की गंभीरता पर सवाल उठाए। 

चौधरी ने एएनआइ को बताया, 'राज्य के भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की दलील दे रहे हैं। यदि स्थिति ऐसी होती है, तो निश्चित रूप से राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। लेकिन हमारा सवाल यह है कि क्या भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर उतने ही गंभीर हैं जितना कि वे बाहर से दिखाई देते हैं।'

भाजपा नेताओं की गंभीरता पर संदेह

अधीर ने कहा, ' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पोंजी घोटाले की जांच धीमी हो गई है। क्या पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच कोई समझौता हुआ है?' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं की गंभीरता पर उन्हें संदेह है

राष्ट्रपति शासन लगाने पर केंद्र करे विचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में अपने एक कार्यकर्ता, उसकी पत्नी और बच्चे की नृशंस हत्या के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उन्होंने इस दौरान केंद्र से विचार करने के लिए कहा कि क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का समय आ गया है?

बंगाल में कानून-व्यवस्था 

आरएसएस के वरिष्ठ नेता और हिंदू परिषद (वीएचपी) विश्व कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। ममता सरकार अपने विरोधियों का बर्बरता से लूट, बलात्कार और हत्या करा रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब केंद्र सरकार को यह विचार करना चाहिए कि क्या पश्चिम बंगाल में शासन भारतीय संविधान के अनुसार चल सकता है या राष्ट्रपति शासन लागू करने का समय आ गया

जनता देगी करारा जवाब 

आरएसएस नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को करारा जवाब देगी। आरएसएस कार्यकर्ता, उनकी पत्नी और एक बच्चा बुधवार को उनके आवास पर मृत पाए गए। आरएसएस के पश्चिम बंगाल के सचिव जिष्णु बसु के अनुसार, कार्यकर्ता संगठन की 'साप्ताहिक बैठक' से जुड़ा था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.