
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
Ind vs Sa आर अश्विन ने पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को आउट किया। ...
नई दिल्ली:- India vs South Africa 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) पुणे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पर हावी नजर आ रही है। इस मैच में पहली पारी का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 326 रन की बढ़त बना ली है। मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को 275 रन पर ऑल आउट करने में कामयाब रहे। एक बार फिर से पिछले टेस्ट मैच के बाद पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अच्छी गेंदबाजी की। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज के खिलाफ एक अहम पड़ाव को छू लिया। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए साथ ही प्रोटियाज के खिलाफ किसी टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का कमाल भी कर डाला।
अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा
पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लेते ही आर अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने के मामले में सबसे उपर आ गए। अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भज्जी ने प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट मैच में सात बार ये कमाल किया था।