Ind vs SA: सुरक्षा में बड़ी चूक, बीच मैदान में घुसे युवक ने रोहित शर्मा को जमीन पर गिराया

Praveen Upadhayay's picture

शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैच के दौरान एक फैन रोहित शर्मा से मिलने उनके पास जा पहुंचा। ...

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सख्त हिदायत के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैच के दौरान एक फैन रोहित शर्मा से मिलने उनके पास जा पहुंचा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई।

शनिवार को पुणे टेस्ट के तीसरे दिन मैच के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में तैनाक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए एक फैन मैदान में घुसने में कामयाब हो गया। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा स्पिल में फील्डिंग कर रहे थे और उनके एक फैन इस धुरंधर के पैर छूने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात होने के बाद भी मैदान पर पहुंचने में कामयाब हो गयाा

रोहित के फैन ने छुए उनके पैर

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान जब मैदान पर वर्नोन फिलैंडर बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तभी एक दर्शक भी उनके साथ पीछे पीछे पहुंच गया। रोहित शर्मा का यह फैन उनके पैर छुने के लिए वहां भागा भागा पहुंचा लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की उनपर नजर 

युवक की वजह से मैदान पर गिरे रोहित शर्मा

अचानक मैदान पर पहुंचे इस युवक की वजह से रोहित शर्मा को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला। इससे पहले रोहित संभल पाते युवक ने उनके पैर पकड़ लिए और वो मैदान पर गिर पड़े।  

तीसरी बार हुई सुरक्षा में हुई चूक

इस सीरीज के दौरान यह तीसरा मौका है जब मैच के दौरान क्रिकेट फैन इस तरह से मैदान पर आ पहुंचे हों। वाइजैक में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ हाथ मिलाने एक क्रिकेट फैन मैदान पर आ गया था। वहीं मोहाली में खेले गए टी20 मुकाबले में एक फैन कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए बीच मैच में उनके पास पहुंच गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.