RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
कांशीपुर हाईवे पर गैस कैप्सूल अचानक अनियंत्रित होकर तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...
मुरादाबाद:- ठाकुरद्वारा काशीपुर हाईवे पर उत्तराखंड जा रहा है गैस कैप्सूल नगर में चुंगी के नजदीक बेकाबू होकर रोड किनारे घुस गया। अनियंत्रित कैप्सूल तीन बाइक सवारों समेत आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया ।घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कैप्सूल समेत क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है।नगर में काशीपुर चुंगी के पास शनिवार को तेज गति गैस लता कैप्सूल अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया । इसमें उत्तराखंड के काशीपुर के ग्राम बाबर खेड़ा निवासी बीएसएफ जवान सुभाष सिंह पुत्र जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू कश्मीर में तैनात सुभाष सिंह अवकाश पर घर आए हुए थे। वह किसी काम से ठाकुरद्वारा जा रहे थे। इसके साथ ही काशीपुर के ग्राम गुलरिया निवासी अली हसन और उसकी पत्नी चमन आरा भी घायल हो गई। अली हसन अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल बहादुर नगर जा रहे थेे। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर रोड किनारे वाहन के इंतजार में खड़ा मुकीम अली पुत्र जुम्मा शाह भी घायल हो गया। तीसरी बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।राहगीरों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से परिजनों के पहुंचने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कैप्सूल चालक को हिरासत में लेने के साथ ही क्षतिग्रस्त भाई को समय वाहन को कब्जे में ले लिया है।