India vs South Africa 2nd Test:मुसीबत में साउथ अफ्रीकाई टीम, गिरे 5 विकेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

India vs South Africa 2nd Test day 4 Live Score भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। दक्षिण अफ्रीकाई टीम के पांच विकेट गिर गए हैं। ...

नई दिल्ली:-India vs South Africa 2nd Test day 4 Live Score: भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मुकाबले का आज चौथा दिन और साउथ अफ्रीका को दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरना है, क्योंकि भारत ने फॉलोआन ले लिया है। टीम इंडिया के पास फिलहाल 326 रन की बढ़त है। फॉलोआन के बाद दूसरी पारी में खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने खबर लिखे जाने 42 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 1118 रन बना लिए हैं। 

डिकॉक बने जडेजा के शिकार

साउथ अफ्रीका की एक और बड़ी उम्मीद को रवींद्र जडेजा ने चलता किया। जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह मेहमान टीम को पांचवां झटका लगा। 

एल्गर को अश्विन ने फंसाया

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 48 रन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आर अश्विन ने उनको एक फ्लाइट डिलीवरी से फंसाया और उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। एल्गर 72 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान डुप्लेसी आउट

कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। डुप्लेसी संभलकर खेल रहे थे, लेकिन तीसरी बार वे फिर अश्विन का शिकार बने। 54 गेंदों में 5 रन बनाकर फाफ डुप्लेसी आर अश्विन की गेंद पर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए। 

डिब्रॉएन हुए आउट

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका थ्यूनस डिब्रॉएन के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव की ऑन साइड की ओर बाहर निकलती गेंद पर डिब्राएन ने बल्ला चलाया और गेंद एज लगकर रिद्धिमान साहा के दस्तानों में चली गई। साहा ने बायीं ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा। 

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी

326 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोआन खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरी पारी में पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लग गया जब इशांत शर्मा ने एडन मार्क्रम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्क्रम बिना खाता खोले पवेलियन लौट ग

साउथ अफ्रीका की पहली पारी

601 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 275 रन पर घुटने टेक गई और पहली पारी में ही भारतीय टीम से पिछड़ गई। यही कारण रहा कि लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीकाई टीम को बल्लेबाजी करनी पड़ रही है। 

भारत ने बनाए थे 601 रन

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और स्कोर बोर्ड पर 601 रन लगा दिए थे। भारत की ओर से कप्तान कोहली ने 254 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का लगातार दूसरा शतक ठोका। वहीं, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.