![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मुरादाबाद -कोतवाली थाना क्षेत्र में सामान खरीदने आ रही किशोरी को एक युवक ने अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक मोहम्मद सईद खां निवासी 10 साल की लड़की दुकान पर सौदा लेने आई रही कि उसको अकेला पाकर एक युवक उसको अपने साथ ले जाने लगा था। लोगों की नजर उस पर पड़़ गई। सभी लोग मौके पर एकत्र हो गए। उसको पीटना शुरू कर दिया था। बाद में पुलिस भी आ गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में आरोपी असगर अली को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पेशे से बैड़ मास्टर है। लेकिन वह बोल नहीं पाता है।