Elections 2019: अमित शाह बोले, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ बनेगी सरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री हो...

नई दिल्ली:- महाराष्‍ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री और नेता प्रचार कर रहे हैं। दोनों राज्‍यों में विभिन्‍न मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक टीवी चैनल पर बातचीत की गई।  उन्‍होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्‍होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगी, इसका उन्हें पूरा विश्वास है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चली

महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्षविहीन चुनाव के सवाल पर शाह ने कहा कि दोनों राज्‍यों में में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई से ज्‍यादा बहुमत से सरकार बनाएगी। महाराष्‍ट्र को 13 वां  वित्‍त आयोग से ज्‍यादा रुपया मिला है। महाराष्‍ट्र जो शिक्षा, पानी, उद्योग, बिजली आदि के क्षेत्रों में 15 वें नंबर पर चला गया था, अब सहकारिता, निवेश आदि में क्षेत्रों में देवेंद्र फणनवीस के नेतृत्‍व में 1 से 5 वें नंबर पर पहुंचा है।  19 हजारों गांवों में जलयुट सीवर योजना से सिंचाई पानी पहुंचा है  देवेंद्र फणनवीस के नेतृत्‍व में महाराष्‍ट्र ने पुन: अपनी गरिमा हासिल की है। उसी तरह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सभी जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर काम किया है। रह  हरियााणा के हर घर में गैस का सिलेंडर है। हरियाणा को पूरी तरह केरोसिन मुक्‍त किया गया है। 80 फीसद लोगों के घर में टॉयलेट है। हर घर में बिजली पहुंची है। सड़कों का जाल बना है। अनाज और धान को रखने का प्रबंध किया है। फडणवीस और खट्टर दोनों पहली बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने काफी अच्छे तरीके से सरकार चलाया। दोनों ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई, सरकार पर कोई दाग नहीं लगने दिया। दोनों राज्‍यों में भाजपा की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चली है। मैं इस पर बस इतना ही कहूंगा कि हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों जगह पर भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि हमें जनता का पूरा साथ मिलेगा।  

शरद पवार से कोई मनमुटाव नहीं, जांच के बाद नतीजे आएंगे 

एकतरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जन्‍मदिन पर पीएम मोदी की बधाई, तो वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ जांच के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि वे प्रतिष्ठित नेता हैं। अच्छे कार्यों के लिए किसी भी नेता की तारीफ करना गलत बात नहीं है। हमारा उनके साथ कोई मनमुटाव नहीं है। जांच किसी को देखकर नहीं की जाती है। वैसे भी शरद पवार किसी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं। अभी जांच चल रही है, आखिर में नतीजे आएंगे।

रिजल्‍ट आने के बाद आदित्‍य को डिप्‍टीसीएम बनाने के बारे में सोचा जाएगा

महाराष्ट्र में शिवसेना की दावेदारी के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि एनडीए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में चुनाव लड़ रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि हम दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएंगे और देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना के आदित्य ठाकरे को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिलने के सवाल पर भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि ये बातें चुनाव का परिणाम आने के बाद सोचा जाएगा। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि पहली बार ठाकरे परिवार से आदित्य को चुनाव में उतारा गया है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.