![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 में लगेगा लेकिन रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ...
मुरादाबाद : -हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 में लगेगा लेकिन, रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हरिद्वार, मोतीचुर, ज्वालापुर और ऋषिकेश स्टेशन पर एक लाख यात्रियों के विश्राम करने की व्यवस्था होगी। हरिद्वार में कुंभ मेला जनवरी 2021 में शुरू होगा। इसमें दस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। अनुमान है इनमें एक करोड़ ट्रेन द्वारा पहुंचेंगे। रेल प्रशासन ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके लिए सरकुलेटिंग एरिया में उनके विश्राम करने की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त शौचालय व स्नानागार बनवाए जाएंगे। जिस यात्री की ट्रेन होगी, उसी को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति मिलेगी। मोतीचूर, ज्वालापुर और ऋषिकेश स्टेशन परिसर में 50-50 हजार यात्रियों के विश्राम करने की व्यवस्था की जाएगी।
40 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेगी
देश के अंतिम छोर से कुंभ मेला तक लाने लिए रेलवे ट्रेनों की स्पेशल व्यवस्था करने जा रहा है। कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुंभ के दौरान नियमित ट्रेनों को मिलाकर हरिद्वार से 72 ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।
रेल फाटक पर बनाए जाएंगे फुट ओवर ब्रिज
हरिद्वार के आस के रेल फाटकों पर अंडरपास या फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। चार स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्मों पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
हरिद्वार कुंभ मेला में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रेलवे ने कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है। -रेखा शर्मा, प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक।