
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में टॉप में आने का है लक्ष्य। ...
नई दिल्ली:- वर्ल्ड बैंक के नवीनतम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत ने 14 अंकों की छलांग लगाई है और 63वें स्थान पर पहुंच गया है। निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वर्ल्ड बैंक के सर्वे में पहले बेंगलुरु और कोलकाता का प्रतिनिधित्व नहीं था लेकिन अब बेंगलुरु और कोलकाता के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इनसॉल्वेन्सी, एनसीएलटी और दूसरे सुधारों से इनसॉल्वेन्सी की प्रक्रिया 2018 के 108 से घटकर 2019 में 52 रह गई है।
उन्होंने कहा कि इनसॉल्वेन्सी की रैंकिंग में हम 52वें स्थान पर हैं। बिजनेस की शुरुआत काफी महत्वपूर्ण बिन्दु हैं और इसमें सिर्फ 1 रैंक का सुधार हुआ है। पिछले साल ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस की रैंकिंग 137 थी जो इस साल 136 है। वित्त मंत्री ने कहा कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है क्योंकि हमारा लक्ष्य रैंकिंग में टॉप 50 में आने का है। उन्होंने कहा कि 'स्टार्टिंग अ बिजनेस' रैंकिंग में सुधार के लिए हम प्रयास करेंगे।