बारातियों से भरी बोलेरो को टैंकर ने मारी टक्कर देखिए कैसे मची तबाही 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज गोरखपुर 

गोरखपुर: पैसिया उर्फ कोनघुसरी गांव से मंगलवार रात सुधीर गुप्ता की बारात हरमंदिल कला गांव में गई थी। खाना खाने के बाद वापस बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पुरंदरपुर के पास नेशनल हाईवे पर चढ रही थी कि सोनौली से गोरखपुर की तरफ से जा रहे नेपाली टैंकर ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में कोनघुसरी निवासी सेराज की मौत हो गई। उसी गांव के शमसेर उर्फ मग्गे की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।  अजित चौबे व फरेंदा क्षेत्र के लीलाछापर निवासी राजकुमार उर्फ छोटू गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।  

पैसिया उर्फ कोनघुसरी गांव से मंगलवार देर शाम लोग धूमधाम से नाचते गाते जश्न के माहौल में बारात गए। सेराज, शमसेर, अजित व राजकुमार भी सुधीर की शादी में शामिल होने पहुंचे। पर जब देर रात वापस लौट रहे थे तो जो हुवा वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। दुर्घटना की सूचना जैसे ही बारात में पहुंची तो वहां सन्नाटा पसर गया। लोग शादी का जश्न छोड मदद के लिए दौड़ पड़े। पर जैसे ही सेराज की मौत की खबर पहुंची की गांव के साथ ही बारात में मातम छा गया। बुधवार सुबह गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। पूरा गांव शमसेर व राजकुमार के बचने की दुआ मांग रहा है।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग 

मंगलवार को सड़क हादसे में खैरुल्लाह उर्फ खैराती के घर का इकलौता चिराग बुझ गया। सेराज अपने घर का इकलौता बेटा था। अब उसकी चार बहनें ही मात्र बची हैं। इकलौता पुत्र होने के कारण पिता सेराज उसे बाहर नहीं जाने देते थे। इसीलिए इस वर्ष उसका एडमीशन बीएड में पास के जगदीश प्रसाद पांडेय स्मारक पीजी कॉलेज देवपुर अड्डा बाजार में ही करवाए थे। पर नियत को तो कुछ और ही मौजूर था। सेराज की मां दहाडे मार-मार कर रो रही है।

              (जश्न के बीच छाया मातम) 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.