RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
एक महंत व उसके साथी के सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल व खाद्य पदार्थ बरामद किया है। ...
मुरादाबाद:- ठाकुरद्वारा कस्बे में रविवार देर रात एक महंत व उसके साथी के सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल व खाद्य पदार्थ बरामद किया है। दोहरे हत्याकांड से कस्बे में सनसनी फैल गई है। वारदात की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौका मुआयना करने पहुंचे।
ठाकुरद्वारा क्षेत्राधिकारी विशाल यादव के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम अमानताबाद दौलापुर निवासी राजेंद्र गिरी कस्बा स्थित होलिका मंदिर के महंत थे। श्मशान घाट के वह केयर टेकर भी थे। सोमवार को तड़के पुलिस को खबर मिली कि राजेंद्र गिरी और उनके एक अन्य अज्ञात साथी का शव होलिका मंदिर परिसर में पड़ा है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर शराब की बोतल व खाद्य पदार्थ बिखरे मिले। दोनों मृतकों का सिर किसी भारी सामान से कुचला गया है। अनुमान है कि घटना रविवार देर रात की है। दोहरे हत्याकांड की खबर लगते ही पुलिस के उच्चाधिकारी हरकत मेें आ गए। एसपी आरए उदय शंकर सिंह डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी है।