RGA न्यूज़ नई दिल्ली
Ind vs Ban रोहित ने कहा कि हम पहले ही ऐसी स्थिति में खेल चुके हैं और हमें ये मैच खेलने में कोई परेशानी नहीं है। ..
नई दिल्ली:- Ind vs Ban: भारत की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर जरूर है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टी20 टीम (Indian cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि तीन नवंबर को होने वाले पहले टी20 मैच में वो प्रदूषण से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी की आशा नहीं कर रहे हैं। बीसीसीआइ ने पहले ही साफ कर दिया है कि कंडीशन चाहे कैसी भी हो मैच अपने तय वक्त पर ही होगी जबकि कुछ पर्यावरणविद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर मैच के आयोजन पर सवाल उठा चुके हैं।
रोहित शर्मा पहले टी20 मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात का आकलन करने का वक्त नहीं है। जहां तक मुझे पता है पहला मैच तीन नवंबर को होगा और ये यहीं खेला जाएगा। रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। रोहित ने कहा कि जब हमने श्रीलंका के खिलाफ इस कंडीशन में टेस्ट मैच खेला था तब भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई थी। इस पर हमें सटीक चर्चा की जानकारी नहीं है और हमें ये मैच खेलने में कोई परेशानी नहीं है।
रोहित शर्मा ने जिस मैच का उदाहरण दिया था वो 2017 में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर खेला था। मैच के बीच में खेल को 20 मिनट के लिए हवा की बेहद खराब गुणवत्ता के लिए रोका भी गया था। इस वक्त भी दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित है और इसके पीछे की वजह दीवाली पर पटाखा जलाना और पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली है। हालांकि इतनी खराब स्थिति होते हुए भी बांग्लादेश ने गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस के दौरान लिटन दास ने दस मिनट के लिए मास्क का प्रयोग किया। वहीं बांग्लादेश के अन्य किसी खिलाड़ी ने मास्क नहीं पहना। हालांकि स्मॉग की पतली सी लेयर स्टेडियम में दिखाई दी। वहीं लिटन दास ने बल्लेबाजी के वक्त मास्क नहीं पहना।