प्रदूषण घोल रहा आपकी जिंदगी में जहर, मानक से पांच गुना ज्यादा खराब हुई शहर की हवा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

हवा में प्रदूषण होने के साथ ही पीएम-10 और पीएम-2.5 भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि दिल्ली की तुलना में तो पीछे हैं फिर भी स्वास्थ्य के लिहाज से बीमार बनाने के लिए काफी हैं...

मुरादाबाद:- हवा में प्रदूषण होने के साथ ही पीएम-10 और पीएम-2.5 भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि दिल्ली की तुलना में तो पीछे हैं, फिर भी स्वास्थ्य के लिहाज से बीमार बनाने के लिए काफी हैं। मुरादाबाद में पीएम-2.5 निर्धारित मानक से साढ़े पांच गुना तक पहुंच गए हैं। हवा में ठंडक होने के कारण ये कण वातावरण में ऊपर नहीं जा रहे हैं और सांस लेने के साथ ही शरीर में पहुंच रहे हैं। मुरादाबाद में धूल इतनी अधिक नहीं है, फिर भी यहां धुंध का कारण भट्ठियों से निकलने वाला धुआं है। पालिशिंग और घिसाई के होने से धातुओं के महीन कण हवा में मिलते हैं।

ये हैं मानक

हवा में पीएम-2.5 की मात्रा 60 और पीएम-10 की मात्रा 100 होने पर ही हवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित माना जाता है। वहीं इनकी मौजूदगी इस स्तर से बढ़ी हो तो इसे खतरनाक माना जाता है।

क्या है पीएम-10 व 2.5

पीएम-10 की बात करें तो इसे रेस्पायरेबल पर्टिकुलेट मैटर कहा जाता है। इन कणों का आकार 10 माइक्रोमीटर होता है। इससे छोटे कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या कम होता है। इसमें धूल, गर्द और धातु के सूक्ष्म कण शामिल होते हैं। पीएम 10 और 2.5 धूल, कंस्ट्रक्शन और कूड़ा व पुआल जलाने से ज्यादा बढ़ता है।

पीएम 2.5 और पीएम 10 की वर्तमान में स्थिति :

- पीएम 2.5 : 316 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब

- पीएम 10 : 431 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब

यह है मानक

पीएम 2.5 : 60 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब

पीएम 10 : 100 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब

ये होती है परेशानी

पीएम 2.5 के कणों की अधिकता से सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में लोग आ जाते हैं। यह कण सीधे शहर के रक्त में मिल जाते हैं। इनके शरीर में पहुंचने से फेंफड़े तो कमजोर हो ही रहे हैं। इसका प्रभाव पाचन क्रिया पर भी पड़ता है। पाचन क्रिया से गुजरने के बाद यह गुर्दों को भी कमजोर करते हैं।

पीएम-10 के कण ट्रैकिया के माध्यम से शरीर में पहुंचते हैं। इसकी अधिकता से टीबी, फेफड़ों की क्षमता प्रभावित होती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.