
RGA न्यूज़ गोरखपुर
नेपाल में दो अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई और पचास लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना सिंधुपालचौक जिले और दूसरी म्याग्दी जिले में हुई।...
गोरखपुर:- नेपाल में दो अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई और पचास लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना सिंधुपालचौक जिले और दूसरी म्याग्दी जिले में हुई।
बस खाई में गिरी 18 की मौत
रविवार को दोलखा जिले के सैलुंग गाऊ पालिका मंगा देउराली अर्निको राजमार्ग से काठमांडू जा रही बस सिंधुपालचौक जिले के चौतारा शगा चौक गढ़ी नगरपालिका वार्ड नम्बर 9 सुकटे स्थित अर्निको राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे सुनकोशी नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 पुरुष, 4 बच्चे और 3 बच्चियां शामिल हैं।
इनकी हुई मृत्यु
मृतकों में दोलखा जिले के 52 वर्षीय चेतकुमारी बस्नेत, 45 वर्षीय रत्नकुमारी रावत, किरण रावत 29, कविता रावत 20, निखिल खड़क 14, सानू रावत 38, सालीना तमांग 6, दिल्लामा 14, रोशन तमांग 3 माह, चमेली श्रेष्ठ 27, छाया 6, निर्मला 32, नितेश 13, उरमाया मुक्तान 70, रंजिता केशी 24, सजिना तमांग 5, पूजा बस्नेत 56, विजय तमांग 23 वर्षीय शामिल है।
ओवरलोड थी बस
सिंधुपाल चौक जिले के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी माधव काफले के अनुसार बस में अधिक भार होने के कारण घटना का अनुमान लगाया जा रहा है। एक सप्ताह के छुट्टी के बाद कार्यालय खुलने के कारण काठमांडू आने वालों की संख्या और बढ़ी थी। क्रेन से बस को नदी से निकाला गया। राहत बचाव कार्य जारी है मौके पर नेपाल पुलिस, नेपाली सेना व ग्रामीण बचाव कार्य मे लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बस दुर्घटना में चार की मौत, 21 घायल
एक अन्य समाचार के अनुसार म्याग्दी जिले के मलिका गाऊ में दरवांग से सवारी लेकर जा रही बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सतदेवी भट्टचन, आयुष जुगजाली, रवि जुग्जाली हैं। एक अन्य महिला की शनाख्त नही हो सकी है। म्याग्दी जिला पुलिस के इंस्पेक्टर ध्रुव प्रसाद शर्मा के अनुसार बस में करीब तीस लोग सवार थे जिसमें चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतक नेपाल के ही निवासी थे। घायलों को दरवांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।