![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
जेएनएन मुरादाबाद चार किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...
मुरादाबाद : चार किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। पावर कारपोरेशन ने चार किलोवाट तक के बकाया बिजली बिल वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना शुरू की है। इसके तहत बकाया बिजली बिल की धनराशि शहरी उपभोक्ता 12 किस्तों में एवं ग्रामीणों उपभोक्ता 24 किस्तों में जमा कर सकेगा। योजना के लाभ के लिए उपभोक्ता 11 नवंबर से अपना पंजीकरण करा सकेंगे, 31 दिसंबर पंजीकरण की अंतिम तिथि है।
उपभोक्ता को 31 अक्टूबर तक बकाया मूल बिल की निम्नतम पांच फीसद धनराशि या 1500 सौ रुपये योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता को हर माह आने वाले वर्तमान बिल के साथ बकाया बिल की किस्त भी जमा करनी होगी, तभी योजना का लाभ मिलेगा। मासिक बिल और किस्त की धनराशि समय से जमा किए जाने पर उपभोक्ता के बिल पर लगा अधिभार समाप्त कर दिया जाएगा। ऐसे में बकाए पर विभाग की ओर से की जा रही कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं के पास अच्छा मौका है। इस योजना के तहत उपभोक्ता जहां आसानी से अपना बकाया बिल जमा कर सकेगा, वहीं बकाया बिल पर सरचार्ज भी उपभोक्ता झेलने से बच जाएगा।
बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी योजना है। 11 नवंबर से पंजीकरण शुरू होंगे। 31 दिसंबर पंजीकरण की अंतिम तिथि है।
- दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग