RGANews
तिलक समारोह के लिए सामान की खरीदारी कर शुक्रवार की रात घर जा रहे दो युवकों को पिपराइच क्षेत्र के बेलाकांटा पुलिस पिकेट के बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार रुपये लूट लिए। युवकों के विरोध करने पर वह मारपीट कर जख्मी कर दिए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लेकर गई। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पिपराइच के केवटली गांव के 30 वर्षीय आदित्य पांडेय उर्फ नीशू के घर 6 मई को तिलक है। आदित्य अपने ममेरे भाई अंकित के साथ शुक्रवार को तिलक के सामानों की खरीदारी करने बाइक से गोरखपुर शहर गए थे। खरीदारी के सामान को अपने बड़े भाई अंशुमान को सौंपने के बाद आदित्य ममेरे भाई अंकित के साथ चालक के बेटी की तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा थे। बेलाकांटा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि बदमाशों ने घेर लिया और उनके पास रखी नकदी लूट ली।
विरोध करने पर वह मारपीट कर दोनों को घायल कर फरार हो गए। सड़क किनारे पड़े दोनों भाइयों की सूचना पर पास में ही स्थित पुलिस चौकी से पुलिस वाले पहुंच गए और घायलों को सीएचसी पिपराइच में दाखिल कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों को परिवारीजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई अंशुमान ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।