प्रधान के भाई की गोली मार कर हत्या

Raj Bahadur's picture

RGANews

जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात चुनावी रंजिश के चलते गांव के बाहर लगे आरओ प्लांट में सो रहे प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह वारदात की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर एसपी के साथ कई थानों की फोर्स और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल की जांच की और फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। 
थाना क्षेत्र के जलालपुर बेही मजरे टिकठा मुसल्लेपुर गांव के प्रधान हितेन्द्र सिंह उर्फ बिन्नू सिंह का गांव के बाहर जगतपुर-डलमऊ रोड के किनारे पानी का आरओ प्लांट लगा हुआ है। बीती रात प्रधान का छोटा भाई अनूप सिंह 22 वर्ष पुत्र हरीश सिंह खाना खाने के बाद आरओ प्लांट में सोने के लिए चला गया था। रात को प्लांट में सो रहे प्रधान के भाई पर अज्ञात हमलावरों ने  जानलेवा हमला कर दिया। बाद में हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसके शरीर के कपड़े फटे हुए थे, इससे प्रतीत होता है कि युवक और हमलावरों में भिड़ंत हुई थी। सुबह प्लांट में पहुंचे कर्मचारियों ने शव देखकर सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक का शव देखकर बदहवास हो गए। वारदात की खबर क्षेत्र में फैलते ही भारी भीड़ पहुंच गई। 
मौके पर पहुंचे एसपी शिवहरी मीणा के साथ कई थानों की फोर्स पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लेकर जांच के लैब भेज दिया। एसपी के सामने परिजनों ने युवक का शव उठाने से रोक दिया। परिजनों की मांग थी कि जब तक आरोपी नहीं गिरफ्तार होंगे, तब तक पीएम नहीं कराएंगे। बाद में एसपी के समझाने के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। चचेरे भाई राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव के पूर्व प्रधान विनोद सिंह, उदेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह, राजेन्द्र सिंह, अभिषेक को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। 
15 दिन पहले हुई थी युवक की गोद भराई की रस्म : प्रधान हितेन्द्र सिंह के भाई की अनूप की शादी तय हो चुकी थी और करीब 15 दिन पहले युवक की गोद भराई की रस्म अदा हो गई थी। उसकी शादी नवम्बर माह में होनी तय थी। शादी का सेहरा पहनने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। अनूप कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.