![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश अमरोहा
नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरी गाज...
मुरादाबाद:- गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा को खाने देने जा रही नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन तांडा ने प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं संबंधित क्षेत्र के हल्का प्रभारी पुष्पेंद्र राठी को निलंबित कर दिया है। देर रात में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
बता दें कि 14 नवंबर की शाम को हल्का नंबर-1 क्षेत्र के एक गांव में चाचा को खाने देने जा रही 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती को चार युवकों को पकड़ाा और सामूहिक दुष्कर्म किया था। यह मामला दो दिन तक गांव में ही पंचायत के माध्यम निपटाने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन, जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने दिलचस्पी नहीं ली। बाद में पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। खास बात है कि पुलिस ने आनन-फानन में तीन आरोपितों को दबोचकर जेल भेज दिया। लेकिन, जेल भेजे गए तीन युवकों में एक युवक घटना में शामिल भी नहीं था। बावजूद इसके उसे जेल भेज दिया था। पीड़िता ने युवक के शामिल नहीं होने की बात कही थी। इस मामले पर गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर व दारोगा पर गाज गिरा दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद पाठक कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में ही आदेश जारी हो गया था।