इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर हुई अभद्र टिप्पणी, ऐसे उतारा गुस्सा

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज़ दिल्ली

आर्चर ने माउंट मोनगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों द्वारा उनपर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की बात कही है। ...

नई दिल्ली:- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के एक क्रिकेट फैन पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। आर्चर ने माउंट मोनगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों द्वारा उनपर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की बात कही है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच माउंट मोनगानुई में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 65 रन से जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज एक फैन से बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

सोमवार को मैच खत्म होने के बाद आर्चर ने ने ट्विटर पर अपनी बात लिखी, "आज नस्लीय अपमानजनक बातें सुनना मेरे लिए बेहद दुखत था, जिस वक्त मैं अपनी टीम को हार के बचाने के लिए मैदान पर बल्लेबाजी कर रहा था तो उस समय दर्शकों में से किसी एक ने मेरे उपर नस्लीय टिप्पणी की।, इस पूरे हफ्ते यहां की दर्शक बेहद शानदार थी सिर्फ एक उस शख्स को छोड़कर' आर्चर ने बार्मी आर्मी की तारीफ की।

आर्चर ने इस मुकाबले में दूसरी पारी में 50 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। 71 मिनट तक मैदान पर वक्त बिताने के बाद भी आर्चर इंग्लैंड को पारी की शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए। 

न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन तेज गेंदबाज नील वैगनर के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 197 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के दोहरे शतक के दम पर 615 रन पर पारी घोषित की थी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.