साढ़े 4 महीने मनेगा संविधान दिवस, नेशनल और स्टेट लेवल पर होंगी प्रतियोगिताएं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली 

Constitution Day इस सबके बीच एनसीइआरटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अध्यापकों और छात्रों के लिए नेशनल कॉन्सटीट्यूशन डे क्वीज शुरू किया है।...

नई दिल्ली:- संविधान दिवस (Constitution Day) हर साल 26 नवंबर, 2019 को मनाया जाता है। इस मौके पर आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education- CBSE) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

सीबीएसइ के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resources Development- MHRD) की तरफ से भी एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें सभी स्कूलों और कॉलेजों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है जिसका समापन 14 अप्रैल, 2020 को भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर किया जाएगा। इस दौरान कई सारे क्रियाकलाप आयोजित किए जाएंगे जिसे लेकर मंत्रालय ने स्कूलों और संस्थानों से कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार करने को कहा है। बता दें कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान अपनाया गया था और 26 नवंबर, 1950 को इसे देश में लागू किया गया।

इस मौके पर कई कार्यक्रम स्कूल और कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डिबेट, निबंध कॉम्पटीशन, कल्चरल प्रोग्राम, क्वीज कॉम्पटीशन, सेमीनार और लेक्चर्स आयोजित किए जाएंगे। ये सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर होंगे और विजेताओं को तीनों स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।

NCERT ने शुरू किया क्वीज

इस सबके बीच एनसीइआरटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अध्यापकों और छात्रों के लिए नेशनल कॉन्सटीट्यूशन डे क्वीज (National Constitution Day Quiz) शुरू किया है। इस क्वीज में अध्यापक, टीचर एजुकेटर और छात्र ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा यूजीसी ने भी हायर एजुकेशन इस्टीट्यूशंस (Higher Education Institutions- HEIs) ने कॉन्सटीट्यूशन डे मनाने के लिए सालभर के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। जिसका लाइव टेलीकास्ट पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल से करने के लिए भी कमीशन ने HEIs से कहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.