
RGANews
सहजनवा क्षेत्र के भीटीरावत चौराहे के पास हाइवे पर रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली और तीन बाइक व साइकिल को ठोकर मारते हुए गुमटी से जा टकराई। संयोग अच्छा था कोई जन हानी नहीं हुई। हादसे के बाद बस का चालक और और परिचालक फरार हो गए।
बस्ती डिपो की बस अशरफपुर से सवारी लेकर गोरखपुर के लिए चली। रविवार की सुबह 9 बजे बस भीटीरावत चौराहे के पास पहुंची थी कि एक ट्रेलर को पास देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली, तीन बाइक, एक साइकिल को ठोकर मारते हुए गुमटी से जा टकराई। बस के अनियंत्रित होने पर उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना के बाद रोडवेज बस का चालक और परिचालक बस मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। ठोकर से अशोक यादव के पान की गुमटी, जोन्हिया गांव के धर्मेन्द्र सिंह, रामप्रसाद, सीहापार निवासी सौरभ की बाइक और भोला यादव की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार राजेश, सुनील और शांति ने बताया कि वह लोग अशरफपुर से सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे। गोरखपुर से ट्रेन पकड़ कर कोलकाता जाना था।