![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को शाम हैदराबाद के लिए फ्लाइट ली और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की। दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। कोहली ने मंगलवार को शाम हैदराबाद के लिए फ्लाइट ली और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से हैदराबाद में खेला जाना है। वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी पहले ही हैदराबाद पहुंचकर प्रैक्टिस में जुट गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मंगलवार को हैदराबाद पहुंच रहे हैं
विराट कोहली ने पोस्ट की तस्वीर
कप्तान कोहली सोशल मीडिया से अपने फैंस को हर एक बात की जानकारी देते रहते हैं। विराट ने मंगलवार को जब हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट ली तो उसकी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर में उनके साथ युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे और ओपनर केएल राहुल भी साथ नजर आए। विराट को साथ राहुल उनकी बगल की सीट पर बैठे नजर आए जबकि थोड़ी दूर पर यात्री के आने जाने की जगह के बाद वाली सीट पर शिवम बैठे थे।
भारत -वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का कार्यक्रम
भारत को वेस्टइंडीज के साथ तीन टी20 मैच खेलना है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हैदराबाद में होगी। दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में 11 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरी वक्त पर बदलाव किया है। हैदराबाद और मुंबई के मुकाबलों को आपस में बदला गया है। पहले सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है।