Ind vs WI T20I Match Live Update: वेस्टइंडीज ने भारत के सामने रखा 208 रन का टारगेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

India vs West Indies 1st T20I Match Live Update वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 208 रन का टारगेट रखा है। ...

नई दिल्ली:- India vs West Indies 1st T20I Match Live Update: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। ऐसे में भारत के सामने 208 रन का लक्ष्य है। 

India vs West Indies 1st T20I Scorecard

वेस्टइंडीज की पारी, रखा 208 रन का लक्ष्य 

भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए पहला ओवर शानदार गया, जिसमें 13 रन बने। हालांकि, अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लेंडल सिमंस 2 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद इविन लुइस और ब्रैंडन किंग ने 5 ओवर में 57 रन जोड़ दिए। इसके बाद इविन लुइस वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर 40 रन बनाकर LBW आउट हो गए।

10 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हालांकि, 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रैंडन किंग जडेजा की गेंद पर पंत के हाथों 31 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। इस तरह कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका लगा। 15 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम को चौथा झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा जो 56 रन बनाकर चहल की गेंद पर रोहित के हाथों कैच आउट हुए।  

मेहमान टीम का पांचवां विकेट कप्तान किरोन पोलार्ड के रूप में गिरा जो 19 गेंदों में 37 रन बनाकर चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। बावजूद इसके पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। होल्डर 24 और दिनेश रामदीन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।  

ऐसी है दोनों टीमों की T20I में टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 8 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 5 मुकाबले कैरेबियाई टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। साल 2009 में इन टीमों के बीच टी20 की जंग शुरू हुई थी, जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।  

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

लेंडल सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड(कप्तान), देनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडेन वाल्स जूनियर, केसरिक विलियम्स, खारे पियरे और शेल्डन कॉटरेल।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.