फायदेमंद है आपके लिए ये सरकारी योजना, हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपये तक पेंशन   

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

हाल में ही सरकार ने अपनी एक अहम योजना प्रधानमंत्री वय वंदन योजना  में अहम बदलाव किए हैं। योजना की निवेश की रकम की सीमा सरकार ने दोगुनी कर दी है और इसके अलावा समय अवधि भी बढ़ा दी है। यानी अब इस योजना के तहत आपको हर महीने 10 से 12 हजार रुपए तक पेंशन मिल सकती है। 

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना 
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत नागरिकों को दस साल तक आठ फीसदी सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन दी जाती है। हालांकि इसमें पेंशन लेने वाले के पास विकल्प है कि वह मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन ले सकते हैं। योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिक निवेश कर सकते हैं।

इतने समय तक करना होता है निवेश
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) में 10 वर्षों तक निवेश करना होता है। पीएमवीवीवाई को जीवन बीमा निगम चलाता है। इसमें निवेश ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। ये पीएमवीवीवाई स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है। इस स्कीम में निवेश एक बार पैसा देकर किया जा सकता है। 

इतना करना होता है निवेश
पीएमवीवीवाई में न्यूनतम निवेश 1,44,578 रुपये और अधिकतम 14,45,783 रुपये करना होता है। इVससे आपको मासिक 12,000 रुपये और साल में 1.20 लाख रुपये पेंशन मिलती है। इसमें सालाना 8.3 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। बैंक जिस तरीके से ब्याज दर घटा रहे हैं उसे देखते हुए पीएमवीवीवाई सीनियर सिटीजन के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है। हालांकि इसमें लेने वाले के पास विकल्प है कि वह मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन की पेमेंट ले सकते हैं।

किया ये बदलाव 
10,000 रुपये तक मिल सकेगी पेंशन

निवेश की रकम की सीमा दोगुनी करने से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा। सरकार द्वारा अब निवेश सीमा 15 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि पहले यह 7.5 लाख रुपये थी। अब नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकेगी। पहले प्रधानमंत्री वय वंदन योजना चार मई 2017 से तीन मई 2018 के लिए ही थी। अब इसके तहत निवेश करने की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.