![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news
Mother Dairy ने दूध के दाम में प्रति लीटर तीन रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध बेचती है।...
नई दिल्ली:-प्याज सहित कई सब्जियों के भाव बढ़ने से परेशान लोगों के लिए दूध को लेकर भी बुरी खबर है। दिल्ली-एनसीआर और देश के तमात शहरों में डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनियों मदर डेयरी और अमूल ने दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। यह बढ़ोत्तरी आज से प्रभावी हो गई है। 'Amul' ब्रांड नाम से उत्पाद बनाने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और महाराष्ट्र, अहमदाबाद, सौराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले Mother Dairy ने भी प्रति लीटर दूध के भाव में तीन रुपये की वृद्धि का ऐलान किया था।
Amul की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''पिछले तीन वर्ष में अमूल ने केवल दो बार पैकेट वाले दूध की कीमतों में बदलाव किया है। इस अवधि में दूध की एमआरपी में प्रति लीटर चार रुपये यानी की तीन फीसद से भी कम की सालाना बढ़ोत्तरी की गई है। दूध के भाव में की गई बढ़ोत्तरी औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है। इस दौरान मवेशियों को दिये जाने वाले चारा के दाम में 35 फीसद तक की वृद्धि हो चुकी है।
दूसरी ओर Mother Dairy ने दूध के दाम में प्रति लीटर तीन रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी इस साल पहले भी दूध की कीमतें बढ़ा चुकी है। कंपनी दिल्ली-एनसीआर में करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है।
मदर डेयरी ने बयान जारी कर कहा है कि परिस्थितियों के अनुकूल नहीं होने के कारण विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता में कमी आई है। साथ ही चारे का भाव बढ़ा है। कंपनी ने इन वजहों से दाम में वृद्धि की बात कही है