CAB के खिलाफ उपद्रव की घटनाओं पर सरकार बोली- कुछ दल हिंसा को दे रहे बढ़ावा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

Citizenship Amendment Act 2019 के विरोध की आड़ में हो रही हिंसा की घटनाओं पर केंद्र सरकार ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे पर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। ...

नई दिल्‍ली, एएनआइ। नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Amendment Act, 2019) के विरोध की आड़ में हो रही हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर सरकार ने सोमवार को कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे पर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाह‍िए। उपद्रवियों द्वारा सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना गलत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे काम कर रहे राजनीतिक दलों को इन प्रदर्शनों को रोकना होगा। ऐसे में जब हम महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, कुछ राजनीतिक दल गांधी की विचारधारा के खिलाफ जाते हुए हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार ने जामिया मिल्‍ल‍िया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) के बाहर हिंसा की घटना पर दिल्ली पुलिस से कोई रिपोर्ट मांगी है। 

जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने बताया कि हम दिल्‍ली पुलिस से इन घटनाओं पर बात कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। नागरिक संशोधन कानून किसी भी मजहब के खिलाफ नहीं है। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया मिल्‍ल‍िया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी की घटना पर कहा कि सरकार संविधान और छात्रों पर हमला कर रही 

इसी बीच भाजपा ने भी उपद्रव की घटनाओं पर कहा है कि कुछ राजनीतिक दल छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे छात्रों का इस्‍तेमाल अपने राजनीतिक निह‍ितार्थों को साधने के लिए कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों (Union Minority Affairs Minister) के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा है कि वे नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्‍यान न

उल्‍लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर देश में हिंसा और आगजनी की घटनाएं भड़कती जा रही हैं। असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने रविवार को राजधानी दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्‍वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में उपद्रवियों ने सबसे ज्यादा बवाल किया। दिल्ली में कई बसें फूंक दी गई। यहां छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों समेत करीब 40 लोग घायल हो गए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.