डायलॉग्स और विजुअल का शानदार कॉम्बिनेशन, अजय देवगन और सैफ़ अली ख़ान की टक्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

Tanhaji The Unsung Warrior Trailer 2 अजय देवगन सैफ़ अली ख़ान और काजोल स्टारर फ़िल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसे आप यहां देख सकते हैं.....

नई दिल्ली:- Tanhaji Trailer 2:  'तानाजी द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। पहले से तय समय के मुताबिक शाम 5.30 ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया। इस ट्रेलर में शानदार डॉयलॉग्स के साथ अच्छे विजुअल्स का कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा 'ओमकारा' के बाद एक फिर अजय देवगन के सामने सैफ़ अली ख़ान मजबूती के साथ टक्कर ले रहे हैं।

ट्रेलर को अजय देवगन ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर आकउंट से रिलीज़ किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '4 फरवरी 1670 की वह लड़ाई जिसने पूरे देश को रोक दिया। इस साक्षी क्षण में इतिहास रचा गया था।  प्रस्तुत है तानाजी द अनसंग वॉरियर।' इससे पहले अजय देवगन ने 16 दिसंबर की सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि ट्रेलर शाम 5.30 पर रिलीज़ किया जाएगा।

ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज़ में होता है। वह नैरेट करते हैं, 'भारत... एक सोने की चिड़िया... पर कई बाहरी आक्रमणकारियों ने चिड़िया की उस आत्मा को छलनी कर दिया।' वहीं ट्रेलर का अंत भी एक शानदार डायलॉग्स से होता है, जिसमें मालुसरे का किरदार निभा रहे अजय देवगन कहते हैं, 'अब लहाराओं भगवा और कर दो एलान...पहले शादी कोढ़ाणा की... फिर मेरे राय बा की'। इसके अलावा कई और भी शानदार डायलॉग्स इस ट्रेलर में हैं। महिला किरदारों के हिस्से भी बेहतरीन संवाद आए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.