![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
नई दिल्ली:- साल 2019 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह 08.17 से शुरू हो चुका है। 296 साल बाद यह सूर्यग्रहण लग रहा है। इससे पहले 1723 में 07 फरवरी को ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिला था। सूर्य ग्रहण के चलते सभी मंदिरों और के कपाट बंद कर दिए गए हैं और सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा अर्चना शुरू की जाएगी। यह सूर्य ग्रहण का आरंभ गुजरात के द्वारिका से हो चुका है और देश के कुछ हिस्सों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडू में सूर्य ग्रहण देखा गया है, जिनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आए हैं। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं ऐसा दुर्लभ सूर्यग्रहण....
Surya Grahan 2019 LIVE UPDATES-
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी सुबह आठ बजकर 4 मिनट पर सूर्यग्रहण लगा है और बताया जा रहा है कि यहां 8.24 मिनट से 11.18 बजे तक सूर्य ग्रहण देखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण देखा। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "अन्य भारतवियों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन दुर्भागयवश बादलों की वजह से मैं यह नजारा नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझीकोड और अन्य जगहों में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की तस्वीरें देखी हैं। इसके सात ही मैंने विशेषज्ञों के साथ करके इस विषय पर अपने ज्ञान को भी समृद्ध किया है।"
भारत के कई हिस्सों में आज लोग सूर्यग्रहण का नजारा देखा जा रहा है। नोएडा, फरीदाबाद, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों में यह दुर्लभ नजारा देखा जा रहा है। सूर्यग्रहण की शुरूआत सुबह 8.17 पर हो गई थी और बताया जा रहा है कि 10.57 तक यह देखा जा सकेगा। हालांकि नासा की तरफ से जारी चेतावनियों में कहा गया है कि उसे नंगी आंखों से देखना घातक साबित हो सकता है क्योंकि जितना खूबसूरत यह ग्रहण है उतना ही खतरनाक भी। 296 साल बाद यह नजारा देखने को मिल रहा है तो जाहिर है लोगों में इसे देखने की उत्सुकता भी काफी होगी लेकिन उसके लिए दौरान थोड़ा ख्याल रखने की भी जरूरत है। नीचे देखिए फरीदाबाद में सूर्यग्रहण की तस्वीर-
म्यांमार में भी सूर्यग्रहण का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी लोगों को सूर्यग्रहण की झलक देखने को मिली। नोएडा में सूर्य ग्रहण के दौरान सुबह 9:35 से 9:40 तक सूरज इस तरह नजर आया।
सूर्य ग्रहण का नजारा भारत ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिला है। दुबई से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सूर्य ग्रहण 'रिंग ऑफ फायर' के रूप में नजर आ रहा है। पहले ही बता दिया गया था कि सूर्य ग्रहण रिंग के रूप में नजर आएगा।
भारत में सूर्यग्रहण सबसे पहले गुजरात में नजर आया। 25 दिंसबर को रात 08 बजे से ही सूतक लग गया था। बताया जा रहा है कि इस बार के सूर्यग्रहण का नजारा काफी खूबसूरत होगा। हालांकि यह उतना ही खतरनाक भी होगा।
यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास वलयाकार ग्रहण है और इस ग्रहण की खास बात यह है कि आज सूर्य 'रिंग ऑफ फायर' की तरह नजर आएगा। तमिलनाडू के चेन्नई में सूर्यग्रहण की झलक देखी गई है।
25 दिंसबर को रात 08 बजे से ही सूतक लग चुका है। नीचे वीडियो में देखें सूर्यग्रहण।यह खंडग्रास सूर्यग्रहण है और यह सूर्य ग्रहण आज पौष मास की अमावस्या पर लगा है। केरल, गुजरात, ओडिशा समेत देश के कई शहरों में सूर्यग्रहण काफी खूबसूरत नजर देखने को मिल रहा है। ओडिशा में कुछ ऐसा दिख रहा है सूर्यग्रहण