दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी ने किया चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान

Praveen Upadhayay's picture

 

इस समिति में अलग-अलग 30 विभाग बनाए गए हैं. नेताओं और सांसदों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. मनोज तिवारी को इस चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं तरुण चुग को इस समिति का संयोजक बनाया गया है.

RGA न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली-:  आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसका शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को की गई रैली से कर दिया है. अब चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान भी कर दिया है. इस चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ ही अलग-अलग सांसदों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं.

कुछ इस तरह से नेताओं में बांटी गई जिम्मेदारियां

चुनाव प्रबंधन समिति में 30 अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं. जिनमें सांसदों समेत अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इस चुनाव प्रबंधन समिति में अध्यक्ष मनोज तिवारी हैं, तो संयोजक की जिम्मेदारी तरुण चुग को सौंपी गई है. इसके साथ ही सतीश उपाध्याय, राजीव बब्बर और मीनाक्षी लेखी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव कार्यालय की जिम्मेदारी महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र बब्बर और विजय प्रकाश पांडे को दी गई है. मीडिया संपर्क की जिम्मेदारी नीलकंठ बख्शी और शाजिया इलमी को सौंपी गई है. घोषणा पत्र बनाने के लिए जिस टीम को सीमा सौंपा गया है उसमें संयोजक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद डॉ हर्षवर्धन को बनाया गया है, वहीं सह संयोजक की जिम्मेदारी रजनी अब्बी, कपिल मिश्रा, विजेंद्र गुप्ता और राजकुमार चौहान समेत अन्य नेताओं को सौंपी गई है.

सांसद हंसराज हंस और गौतम गंभीर को विशेष संपर्क का दायित्व दिया गया है तो केजरीवाल सरकार के 5 सालों के कामों और उसकी कमियों को बताने के लिए तैयार होने वाली चार्जशीट की जिम्मेदारी डॉक्टर हर्षवर्धन और विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य नेताओं को सौंपी गई है.

फरवरी महीने की शुरुआत में हो सकते हैं दिल्ली में विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली में जल्द ही होने हैं विधानसभा चुनाव और उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा और सामने आ रही जानकारी के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.