
RGA news
विदेशों से आयातित प्याज अब बाजारों में मिलना शुरू हो चुका है बावजूद इसके कीमतें नीचे आने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को कुछ शहरों में यह 150 रुपये प्रति किलो तक बिका।...
नई दिल्ली :- सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्याज आम आदमी को रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसकी खुदरा कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। दाम को काबू करने के लिए सरकार ने प्याज आयात का निर्णय लिया था। आयातित प्याज अब बाजारों में आना शुरू भी हो चुका है। इसके बावजूद इसका भाव नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कुछ शहरों में यह 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा।
देश के ज्यादातर शहरों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक बिका। कोलकाता में प्याज 120 रुपये, दिल्ली और मुंबई में 102 रुपये तथा चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलो बिका। वहीं अरुणाचल प्रदेश की राजधानी समेत कई अन्य हिस्सों में प्याज 150 रुपये प्रति किलो के ऊंचे भाव पर जा पहुंचा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक करीब 1,160 टन आयातित प्याज बाजारों में बाजारों में पहुंच चुका है। वहीं करीब 10,560 टन अतिरिक्
तुर्की, मिस्त्र और अफगानिस्तान से आने वाला प्याज मुंबई के पोर्ट पर पहुंच रहा है। सरकार यह प्याज सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी की सहायता से आयात कर रही है। मानसून में देरी और ज्यादा बारिश से प्याज के उत्पादन में करीब 25 परसेंट की गिरावट आई थी।