भारतीय तेज गेंदबाजों का ऊपर बढ़ना ही 2019 की सुर्खियां रहीं : इरफान पठान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

उमेश यादव (23) इशांत शर्मा (25) और मुहम्मद शमी (33) ने 20 से भी कम औसत से इस साल टेस्ट में 81 विकेट चटकाए।...

नई दिल्ली :- अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि उन्हें लगता है कि देश का तेज गेंदबाजी पावरहाउस के रूप में ऊपर बढ़ना ही साल की सुर्खियां रहा जबकि पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया पर उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मिली जीत को 2019 के 'पंसदीदा क्षण' में शामिल किया।

उमेश यादव (23), इशांत शर्मा (25) और मुहम्मद शमी (33) ने 20 से भी कम औसत से इस साल टेस्ट में 81 विकेट चटकाए। इससे पहले जब एक टीम के तीन तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में 20 से भी कम औसत से 20 से ज्यादा विकेट चटकाए वो 1978 था तब इयान बॉथम, क्रिस ओल्ड और बॉब विलिस ने अपनी टीम के लिए यह कारनामा किया था।

पठान ने कहा कि इस साल हमने देखा कि भारत के तेज गेंदबाजों ने देश के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने जो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी लाइन-अप देखे हैं, यह उनमें से एक रहा। हमने उनकी गेंदबाजी के इरादे देखे और तेज स्विंग गेंदबाजी की। गेंद नई थी या पुरानी, यह मायने नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय क्रिकेट की प्रगति को देखा है विशेषकर तेज गेंदबाजी के मामले में। तो मेरे लिए यह साल की अहम बात रही।

भारतीय गेंदबाजी अटैक विश्व की बेस्ट अटैक के तौर पर देखी जाती है। पूरे साल भारतीय गेंदबाजों ने खास तौर पर तेज गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही वनडे में भी भारतीय गेंदबाज छाए रहे। वनडे में इस साल भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। उन्होंने 21 मैचों में 42 विकेट चटकाए और नंबर एक तेज गेंदबाज बने तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर भुवनेश्वर कुमार रहे। भुवी ने इस साल 19 मैचों में 33 विकेट हासिल किए। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.