![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ गोरखपुर
एशियन बुक ऑफ रिकार्ड में वर्ष 2020 में शामिल लगभग 1400 रिकार्डों में गोरखपुर आरोग्य मंदिर में नेचुरोपैथी डे पर बना सर्वांग मिट्टी लेप का रिकार्ड सर्वश्रेष्ठ घोषित हुआ है। ...
गोरखपुर:- एशियन बुक ऑफ रिकार्ड में वर्ष 2020 में शामिल लगभग 1400 रिकार्डों में से 20 सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड घोषित किए गए हैं। इनमें एक गोरखपुर स्थित आरोग्य मंदिर में नेचुरोपैथी डे (18 नवंबर) पर बना सर्वांग मिट्टी लेप का रिकार्ड भी है। दिल्ली में आयोजित थर्ड वल्र्ड रिकार्ड मीटिंग में वियतनाम रिकार्ड एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. थांग वैन फुए ने आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ. विमल मोदी को सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
नेचुरोपैथी डे पर बना था रिकार्ड
वर्ष 2019 में रिकार्ड बनाने के लिए कुल 12000 लोगों ने अनुमति मांगी थी, जिसमें से 1400 लोगों ने पुराने रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की। भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम, नेपाल व बांग्लादेश की एशियन बुक ऑफ रिकार्ड की संयुक्त टीम ने सभी रिकार्डों की पड़ताल की और उसमें 20 को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। नेचुरोपैथी डे पर गत 18 नवंबर को आरोग्य मंदिर में एक साथ 508 लोगों को सर्वांग मिट्टी लेप कर नया रिकार्ड बनाया गया था। इसके पहले दिल्ली के नाम एक साथ 302 लोगों को मिट्टी लेप करने का रिकार्ड था
यह आरोग्य मंदिर नहीं, पूरे गोरखपुर का सम्मान है। पूरे शहर के सहयोग से ही नेचुरोपैथी डे पर यह रिकार्ड बना था। 20 सर्वश्रेष्ठ रिकार्डों में गोरखपुर का नाम होना गौरव की बात है। - डॉ. विमल मोदी, निदेशक, आरोग्य मंदिर