दशक की वनडे और T20 टीम के कप्तान चुने गए MS Dhoni, विराट को भी मिली जिम्मेदारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पिछले दशक की वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना गया है। वहीं विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है। ...

नई दिल्ली:-भारत के करिश्माई पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बुधवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो की दशक की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान चुना गया, जबकि विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। 23 सदस्यीय समिति ने चयन इस आधार पर किया कि खिलाड़ी ने कम से कम 50 टेस्ट खेले हों या पारंपरिक प्रारूप में छह साल से सक्रीय हो।

वनडे के लिए 75 मैचों और टी-20 के लिए 100 मैचों की अनिवार्यता थी। टेस्ट एकादश में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी चुना गया, जो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल के आने के बाद से बाहर हैं। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी टीम में हैं। कोहली ने 54.97 की औसत से 7202 टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि अश्विन ने 362 विकेट लिए हैं।

कोहली तीनों प्रारूपों में चुने गए अकेले भारतीय हैं, जबकि रोहित शर्मा ने वनडे एकादश में जगह बनाई है। जसप्रीत बुमराह, कोहली और धौनी टी-20 टीम में हैं। टी-20 टीम में वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हैं। महिला टीमों में मिताली राज और झूलन गोस्वामी वनडे और टी-20 टीम में हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को कप्तान चुना गया है

पिछले दशक की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और रंगना हेराथ।

पिछले दशक की वनडे टीम

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, ट्रेंट बोल्ट, हाशिम अमला, रॉस टेलर, मिशेल स्टार्क, रोहित शर्मा, लसित मलिंगा, विराट कोहली, शाकिब अल हसन, इमरान 

पिछले दशक की टी-20 टीम

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, राशिद खान, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, लसित मलिंगा, विराट कोहली, आंद्रे रसेल और जसप्रीत बुमराह।

पिछले दशक की महिला टीम

मेग लेनिंग (कप्तान), मिताली राज, डेन वान निकर्क, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), अन्या श्रुबसोल, सूजी बेट्स, एलिस पैरी, झूलन गोस्वामी, डिएंड्रा डॉटिन, अनिसा मुहम्मद।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.