RGA न्यूज़ दिल्ली
गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से नेपोटिज़्म पर चर्चा की है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।...
नई दिल्ली:-रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय से अपना धमाकेदार डेब्यू करने वाले एमसी शेर उर्फ सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो नेपोटिज़्म पर अनन्या पांडे के साथ असहमति जताते हुए उन्हें जवाब दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखने वाले कुछ न्यूकमर्स का एक साथ इंटरव्यू लिया गया था, जहां अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और विशाल जेठवा जैसे कई और एक्टर मौजूद थे। इस इंटरव्यू में अनन्या पांडे को नेपोटिज़्म की शिकायत करते सुना जा सकता है।
पति पत्नी और वो में नज़र आई अनन्या कहती हैं, मैं हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती थी, क्योंकि मेरे पिता एक एक्टर थे इसलिए मैंने कभी एक्ट करने के किसी मौके से इनकार नहीं किया, मेरे पिता ने कभी भी धर्मा प्रोडक्शन में काम नहीं किया है, ना ही वो कभी कॉफी विद करण में गए हैं, ये उतना आसान नहीं है, जितना लोग कहते हैं, सबकी अपनी एक जर्नी और अपना स्ट्रगल होता है।
बयान पर इंटरव्यू में बैठे ज्यादातर लोगों ने सहमति जताई थी, लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी उनकी इस बात से सहमत नहीं थे। सिद्धांत ने जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि सबका स्ट्रगल अलग होता है, मगर फर्क सिर्फ इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है।