
RGANews
जनकपुरधाम से अयोध्या तक शुरू होने वाली नई बस सेवा गोरखपुर से होकर से जाएगी। नई बस सेवा नेपाल के जनकपुर धाम से प्रस्थान कर सीतामढ़ी होते हुए गोरखपुर आएगी और यहां से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।
अच्छी खबर
गोरखपुर में विश्राम करेंगे जनकपुर से अयोध्या जाने वाले यात्री
11 को जनकपुरधाम से अयोध्या के लिए शुरू होगी नई बस सेवा
11 को रात में गोरखपुर आएगी बस
बस में 35 यात्री एक साथ हो सकेंगे सवार
बस में नेपाल के आएंगे 10 अधिकारी, गोरखपुर में होगा रात्रि विश्राम
11 को शुरू हो रही सेवा जनकपुर धाम से प्रस्थान कर रात में गोरखपुर पहुंचेगी। उस 35 सीटर बस में सवार यात्री और नेपाल के 10 अधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेगा और 12 को यहां से रवाना होकर सुबह 9 बजे बस अयोध्या पहुंचेगी।
इस बस सेवा करने का उद्देश्य माता सीता के घर से श्री राम के घर को जोड़ना है। जनकपुर धाम और अयोध्या रूट रामायण सर्किट का हिस्सा है। इसी को बढ़ावा देने के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है।
इस सेवा के शुरू होने से उत्तर प्रदेश और नेपाल के नागरिकों में काफी उत्साह है। बस के अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ बस का स्वागत करेंगे। इस दौरान अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही 12 मई को अयोध्या से जनकपुर धाम के लिए बस प्रस्थान करेगी।
सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी प्रोग्राम बनाया जा रहा है। बुधवार तक मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा। इसमें जनकपुर धाम से अयोध्या तक बस सेवा में बस को गोरखपुर में रात में रोके जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।