![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
साउथ अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड 4 दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव का समर्थन कर रहा है लेकिन कई बोर्ड आइसीसी के इस प्रस्ताव पर नाराजगी जता चुके हैं।...
नई दिल्ली:- CSA supports four day Test: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में 5 दिन की बजाय 4 दिन का टेस्ट मैच कराने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर तमाम क्रिकेटरों और क्रिकेट बोर्डों ने नाराजगी जताई। वहीं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने 4 दिन के टेस्ट मैच कराने का समर्थन किया है। इस बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका का कहना है कि हम पहले भी एक 4 डे टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने डेली मेल की एक स्टोरी का हवाला दिया है। मीडिया में लिखा गया था कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड आइसीसी के फोर डे टेस्ट मैच के प्रस्ताव के खिलाफ है। इसी के संदर्भ में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि हम आइसीसी के इस प्रस्ताव(4 दिन का टेस्ट मैच) का समर्थन करते हैं, जो साल 2023 से लागू होने जा रहा है।
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आइसीसी के इस फैसले के खिलाफ हैं। इसके अलावा दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर भी आइसीसी के इस प्रस्ताव के विरोध में खड़े हुए हैं। उधर, आइसीसी की क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने सोमवार को बयान दिया था कि वे इस पर आइसीसी की अगली मीटिंग में विचार करेंगे। आइसीसी की क्रिकेट कमेटी ने इस प्रस्ताव को दुनिया के सामने रखा था।
CSA ने चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर कहा है, “साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल पॉलिसी आइसीसी के चार दिन के टेस्ट मैच का समर्थन करती है। यहां तक कि कुछ समय पहले हम खुद 4 दिन का टेस्ट मैच आयोजित कर चुके हैं, जो हमारे और जिम्बाब्वे की टीम के बीच कुछ साल पहले खेला गया था।" गौरतलब है कि पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड की टीम ने खुद आयरलैंड के साथ 4 दिन का ऑफिशियल टेस्ट मैच खेला था।