योद्धा तानाजी मालुसरे की तलवार पराक्रम जारी, अब हरियाणा में भी हुई टैक्स फ्री!

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

Tanhaji The Unsung Warrior Tax Free In Haryana फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से अधिक का व्यापार भी कर लिया हैंl ...

नई दिल्ली:- योद्धा तानाजी मालुसरे की तलवार बॉक्स ऑफिस पर पराक्रम के नए झंडे गाड़ रही हैl फिल्म तानाजी ने अपनी रिलीज के छठे दिन ही 100 करोड रुपए का आंकड़ा छू लिया हैंl वहीं फिल्म को मिल रही सफलता और अगाध प्रेम को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैl यह फिल्म भारत के इतिहास की अदम्य साहस और पराक्रम को दर्शाने वाली फिल्म हैl

इस फिल्म में आलमगीर औरंगजेब के सपने को चकनाचूर करने की कहानी दर्शाई गई हैl इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के दाहिना हाथ माने जाने वाले सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन की कहानी हैl

इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल और सैफ अली खान की अहम भूमिका हैl यह अजय देवगन की 100 वीं फिल्म हैंl इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया हैl इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों के अलावा दर्शकों ने भी हाथों हाथ लिया हैl इसके चलते इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ज्यादा कमाई मंगलवार को की है, जो कि एक कामकाजी दिन थाl इससे इस फिल्म को मिल रही सफलता का पता चलता हैl

अजय देवगन ने सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई हैl यह फिल्म कोंडाणा किला दोबारा जीतने की कहानी हैl इस किले को जीतने के दौरान तानाजी मालुसरे वीरगति को प्राप्त हो गए थेl तब शिवाजी महाराज ने उनके याद में कहा था, ‘गड आला पण सिंह गेला।’ फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से अधिक का व्यापार भी कर लिया हैंl 

तानाजी मालुसरे को भारतवर्ष में 3880 स्क्रीन में रिलीज किया गया हैl यह फिल्म हिंदी और मराठी में रिलीज हुई हैl इसके अलावा फिल्म को 660 सौ स्क्रीन में विदेशों में रिलीज किया गया हैl इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण की फिल्म रिलीज छपाक भी रिलीज हुई हैl हालांकि वह इस फिल्म के सामने कही नहीं ठहर रही हैl 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.