U19 World Cup 2020: कौन से ग्रुप में भारतीय टीम और कैसा है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

U19 World Cup 2020 यह आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का 13वां एडिशन होगा। साउथ अफ्रीका में आयोजन होने वाले इस बार के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। ...

नई दिल्ली:- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा अंडर 19 टीम के लिए आयोजन किए जाने वाले विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा। जिसमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत, बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा। यह आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का 13वां एडिशन होगा। साउथ अफ्रीका में आयोजन होने वाले इस बार के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का आगाज 17 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन में अब महज कुछ घंटों का वक्त रह गया है। इस टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी हम आपके लिये यहां लेकर आए हैं। चलिए आपको बतातें हैं आईसीसी अंडर 19 विश्व कप से जुड़ी अहम बातें।

टूर्नामेंट के ग्रुप और टीमें

आईसीसी अंडर 19 टूर्नामेंट के इस एडिशन में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसे कुल चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों को रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज की टीमें हैं।

ग्रुप सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें शामिल हैं जबकि आखिरी ग्रुप में अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई को रखा गया है।

क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

16 टीमों को चार अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है जिसमें से टॉप की दो टीमें सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ टीमें को उनकी पोजिशन के हिसाब से मुकाबले खेलने मिलेंगे। जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और इसके बाद अगले दौर की दो विजेता टीमों के भी खिताब जीतने के लिए फाइनल में भिड़ंत होगी

भारत है डिफेंडिंग चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2018 फरवरी में फरवरी में हुए इस टूर्नामेंट के 12वें एडिशन को जीता था। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर पाचंवीं बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.