Street Dancer 3D Box Office Collection Day 8: स्ट्रीट डांसर का निराशाजनक प्रदर्शन, दूसरे शुक्रवार को घटी कमाई

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Street Dancer 3D Box Office Collection Day 8 दूसरे हफ़्ते में स्ट्रीट डांसर को सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन से टक्कर मिल सकती है जिसकी शुरुआती रिपोर्ट्स अच्छी हैं। ...

नई दिल्ली:-  वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में दाख़िल हो गयी है। फ़िल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पहले हफ़्ते में कलेक्शंस काफ़ी गिरे, जो दूसरे शुक्रवार को भी जारी रहा। 

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार (31 जनवरी) को फ़िल्म ने 2.01 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ स्ट्री डांसर का 8 दिनों का कलेक्शन सिर्फ़ 58.78 करोड़ ही हो सका है। आठ दिनों फ़िल्म 60 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। दूसरे हफ़्ते में स्ट्रीट डांसर को सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन से टक्कर मिल सकती है, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट्स अच्छी हैं। वहीं, अजय देवगन की तानाजी-द अनसंग वॉरियर पहले से ही मजबूती के साथ चल रही है।

स्ट्रीट डांसर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। फ़िल्म के कलेक्शंस पहले हफ़्ते में काफ़ी गिरे। 24 जनवरी को 3700 स्क्रींस पर 2डी और 3डी में रिलीज़ हुई स्ट्रीट डांसर ने अनुमान से कम 10.26 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार और रविवार को फ़िल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। शनिवार को स्ट्रीट डांसर 3डी ने 13.21 करोड़ जमा किये थे, जबकि रविवार को 17.76 करोड़  कलेक्शन

ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा कामयाबी के साथ पार किया था। सोमवार को फ़िल्म ने 4.65 करोड़ और मंगलवार को 3.88 करोड़ की रकम जुटाई। बुधवार को फ़िल्म ने 3.58 करोड़ जमा किये थे। गुरुवार को कलेक्शंस 3.43 करोड़ रह गये थे। 

अगर रेमो की पिछली डांस फ़िल्म एबीसीडी 2 से तुलना करें तो फ़िल्म काफ़ी पीछे रह गयी है। एबीसीडी 2 ने रिलीज़ के पहले हफ़्ते में 71.78 करोड़ जमा किये थे। फ़िल्म के लिए दूसरा वीकेंड काफ़ी अहम है, क्योंकि यही मौक़ा है कलेक्शंस बढ़ाने का। स्ट्रीट डांसर में वरुण और श्रद्धा के अलावा फ़िल्म में प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.