
RGA news
टीम इंडिया के खिलाफ पांचवां मुकाबले हारते ही न्यूजीलैंड टीम टीम सबसे ज्यादा T20I मैच हारने वाली दुनिया की पहली टीम बनी। ..
नई दिल्ली :- भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवें मुकाबले में भी सात रन से हरा दिया और सीरीज 5-0 से जीत ली। टीम इंडिया ने कीवी टीम को जिस तरह से उसकी धरती पर हराया वो अपने आप में बेमिसाल है। इस पूरे सीरीज के दौरान एकाध मौकों को छोड़कर कहीं भी नहीं लगा कि मेजबान टीम भारतीय टीम को टक्कर दे रही है। सीरीज के दो मैचों में जीत के करीब पहुंचकर कीवी टीम सुपर ओवर में मैच हार गई तो अन्य तीन मुकाबलों में भारत ने आसान जीत दर्ज की। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला हारते ही न्यूजीलैंड की टीम ने अपना 65वां इंटरनेशनल टी 20 मैच गंवा दिया।
न्यूजीलैंड ने बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज गंवाते ही न्यूजीलैंड ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वो इंटरनेशनल टी 20 मैच हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 65 मैच हारे हैं जबकि इस मामले में श्रीलंका दूसरे नंबर है जिन्होंने अब तक कुल 64 मैच गंवाए हैं। अब न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पहले स्थान पर आ गई है।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी 20 मैच गंवाने वाली टीम
न्यूजीलैंड- 65 हार
श्रीलंका - 64 हार
वेस्टइंडीज - 63 हार
बांग्लादेश - 62 हार
पाकिस्तान - 57 हार
न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर गंवाया 23वां टी 20 इंटरनेशनल मैच-
न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर अब तक कुल 59 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 23वें मैच में हार मिली। अपनी धरती पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली पहली टीम बनी। हालांकि श्रीलंका ने भी इतने ही मैच हारे हैं, लेकिन उसने न्यूजीलैंड के मुकाबले अपनी धरती पर कम मैच खेले हैं। इसके अलावा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने अपनी धरती पर 22-22 मैच गंवाए हैं।
अपनी धरती पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी 20 मैच हारने वाली टीम-
23 हार- न्यूजीलैंड (59 मैच)
23 हार- श्रीलंका (40 मैच)
22 हार- बांग्लादेश (37 मैच)
22 हार- साउथ अफ्रीका (57 मैच)
21 हार- जिम्बाब्वे (24 मैच)
20 हार- वेस्टइंडीज (43मैच)