![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_03_2020-coronavirus_india36_20100091.jpg)
RGA न्यूज़ दिल्ली ब्यूरो चीफ
नई दिल्ली:- भारत में कोरोना वायरस (COVID 19) के बढ़ते मामलों के बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि संक्रमित लोगों के डेटा को प्रतिदिन जनता के साथ साझा करने से देशभर में दहशत का माहौल है। आइएमए ने सरकार से महामारी के 'डेटा को वर्गीकृत' करने और 'नैदानिक परिशुद्धता' के साथ उचित कार्रवाई करने की भी अपील की। डॉक्टरों की बॉडी ने उनके क्षेत्र में विश्वसनीय जानकारी के स्रोत के रूप में काम करने और जनता में विश्वास पैदा करने की है।
आइएएम ने कहा कि इस समय डॉक्टर्स को बड़ी भूमिका निभानी है। कोरोना वायरस से पीडि़तों के साथ आम लोगों की भी हिम्मत बढ़ानी है, जो इससे दहशत में हैं। अगर हम प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा आमलोगों के लिए जारी करते हैं, तो इससे लोगों में डर का माहौल बढ़ता है। इस स्थिति से उचित तरीके से निपटने की जरूरत है।
एसोसिएशन ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि चीन से विश्व के अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस की गिरफ्त में इस समय 1 लाख 20 हजार लोग आ चुके हैं। अन्य देशों के साथ-साथ भारत भी इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए बेहद गंभीरता और संतुलित कदम उठा रहा है। इसके साथ ही हम भी राज्यों के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। इसके साथ ही लोगों को भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इनमें बार-बार हाथ धोना, ऑनलाइन झूठ संदेशों को वायरल न करना और खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना शामिल है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आइएमए ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी। आइएमए ने जल्दबाजी में मास्क नहीं खरीदने के लिए कहा था। एक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, आइएमए की ठाणे इकाई के संयुक्त सचिव डॉ वेधास निमकर ने कहा था कि डॉक्टरों की सलाह पर ही लोग मास्क का इस्तेमाल करें। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया था। आइएमए ऐसे ही हर राज्य में लोगों को इस जानलेवा वायरस को लेकर जागरूक कर रही है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित 60 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 16 इटली के निवासी भी शामिल हैं। कर्नाटक और महाराष्ट्र ने क्रमशः COVID-19 के चार और दो मामलों की पुष्टि की है। लद्दाख में दो पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर और पंजाब ने एक-एक मामले की सूचना है। केरल ने अब तक नौ मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन वे मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।