
RGANews
कुशीनगर के कसया क्षेत्र के फोरलेन पर जेटी तिराहे के निकट हिरण्यवती नदी क्रासिंग पर गुरुवार को नायब तहसीलदार खड्डा राधेश्याम उपाध्याय की स्कार्पियो गाड़ी को कसया की तरफ से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे नायब तहसीलदार की गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से नायब तहसीलदार बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। कुशीनगर चौकी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय अपनी स्कार्पियो गाड़ी में चालक जीत बहादुर यादव और एक कर्मचारी के साथ कसया से कुशीनगर के होटल पथिक निवास जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग मोड़ पर घूम रही थी कि गोरखपुर की ओर जा रहे ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। संयोग अच्छा था कि नायब तहसीलदार सहित गाड़ी में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए।