
RGANews
कुशीनगर के कसया क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो पत्नी के आशिक ने उसकी नाक ही काट दी। घायल पति तहरीर देकर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का चक्कर काट रहा है।
पीड़ित व्यक्ति की शादी वर्ष 1993 में हुई है और उसके 3 बेटे-बेटियां हैं। जीविकोपार्जन के लिए वह अक्सर बाहर ही रहता है। 9 महीने पहले वह रोजगार के लिए मुम्बई गया था, जहां से 3 महीने पहले घर आया है। पीड़ित किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। रात में जब वह घर लौटा तो पत्नी को गांव के ही एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजन हालत में देख लिया।
इस पर उसने पत्नी के साथ साथ उस व्यक्ति को मारने-पीटने लगा। उसका आरोप है कि आरोपित व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी पत्नी भी उसे मारने-पीटने लगी। इस दौरान आरोपित ने उसकी नाक काट दी। घायल अवस्था में वह जिला अस्पताल गया, जहां उसका इलाज हुआ। उसने बताया कि घटना की तहरीर कसया पुलिस को दे दी है, किन्तु पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उसने अपने जानमाल का खतरा जताया है।