सिद्धार्थनगर में युवक का सिर मुंडवाने के मामले में दो जवान सस्‍पेंड, नौ के खिलाफ मुकदमा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ गोरखपुर

सिद्धार्थनगर में एक युवक का सिर मुंडवाने के मामले में पीआरवी के दो जवानों को सस्‍पेंंड कर दिया गया है। साथ ही गांव के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ...

गोरखपुर:- सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में युवक राजेंद्र का भरी पंचायत में सिर मुंडवाने के मामले में गुरुवार को पीआरवी के दो जवानों आरक्षी सुभाष यादव और होमगार्ड जगदीश वर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। वहीं थाने की पुलिस ने दो महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

छेड़छाड़ के मामले को लेकर हो रही थी पंचायत

उल्‍लेखनीय है कि गांव में छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। हल्का सिपाही व यूपी 112 की दो पहिया पीआरवी 3584 के जवान की मौजूदगी में पंचायत हुई। बात माफी मांगने तक पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में युवक ने भरी पंचायत में सभी से माफी मांगी। इसके बाद भी मामला थमा नहीं।

माफी मांगने के बाद पंचायत में ही सिर मुड़वाया

गांव के दबंगों ने माफी को नाकाफी बताया हुए राजेंद्र का सिर मुंडवाने को कहा। इतना ही कुछ दबंग गांव में गए और नाई को बुलाकर ले आए। उसके बाद पंचायत में ही राजेंद्र का सिर मुड़वा दिया। इस दौरान पुलिस जवान तमाशबीन बने रहे।

पुलिस अधीक्षक ने मामले में कराई जांच

पुलिस ने राजेंद्र की तहरीर पर मोहम्मद बशीर, परवेज, दाऊद अली, अब्दुल जब्बार, रमजान, चंद्रभान, उदयभान, सजरून्निसां व सकीना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद एसपी के संज्ञान में यह मामला आ गया कि पीआरवी के दो जवानों की मौजूदगी में उसका सिर मुंडवाया गया है तो उन्‍होंने कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही माना।

एएसपी पहुंचे गांव, लिया बयान

एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एएसपी मायाराम वर्मा को लगाया। गांव के लोग अभी यह सोच रहे थे कि पुलिस की मौजूदगी में राजेंद्र का सिर मुंडवाया गया तो क्‍या संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी या नहीं। मामले की जांच के लिए एएसपी ने मायाराम वर्मा गांव पहुंचे। उनहोंने मामले की जांच करते हुए ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। उसके बाद एसपी ने रिपोर्ट देखी और उसी आधार पर निलंबन की कार्रवाई कर दी। फरार आरोपितों की तलाश जारी

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने कहा कि सिर मुड़वाने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीआरवी जवानों को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.