RGANews
मुरादाबाद: नेशनल हाइवे पर गजरौला में रविवार की दोपहर फैक्ट्री से खाना खाने के लिए बाइक से निकले फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे गई। चालक की क्षतिग्रस्त बाइक के साथ शव बरामद कर लिया।
गजरौला स्थित कंपनी की सेकेंड कालोनी में रहने वाले अरविंद मौर्य गजरौला की जुबिलेंट साइंसेज में काम करता था। वह रविवार की दोपहर बाइक लेकर कंपनी से खाना खाने के लिए निकला था। गजरौला में ही श्रीराम धर्मकाटे के सामने से गुजरते समय करीब 2 बजे उसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद संबंधित चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। कुछ आसपास के लोगों का कहना है कि बाइक सवार को टक्कर मारने वाली डग्गामार बस थी, जो बहुत स्पीड में होने के कारण डिवाइडर के कट से सड़क पार करने की कोशिश कर रहे फैक्ट्री कर्मी को रौंदती हुई निकल गई।
उधर मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को भी बुला लिया। तत्काल मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। सूचना पर कम्पनी के लोग भी पहुंच गए हैं। घटना की सूचना परिवार के लोगों को भी दे दी गई है। पुलिस भी हादसे की वजह हाईवे पर बना अवैध कट मान रही है। जिससे निकलते समय यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना को अंजाम देकर फरार हुए वाहन चालक की तलाश की जा रही है।