![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_05_2020-air_travel_20262802.jpg)
RGA न्यूज़ संवाददाता नई दिल्ली
नई दिल्ली:- नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान में बैठे यात्रियों की फोटो ट्वीट कर भावी हवाई यात्रा की तस्वीर दिखा दी है। पुरी ने अपने फोटो के साथ जाने-माने गीतकार बॉब डायलेन के लोकप्रिय गीत 'द टाइम्स आर ए चेंजिंग' को उद्धृत भी किया है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में लिखा है, 'समय बदल रहा है! यह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि सिंगापुर-मुंबई फ्लाइट में मास्क और चेहरे पर शील्ड लगाए यात्रियों की तस्वीर है, जो आज यहां पहुंचे हैं। नए सामान्य चीजों में अब सुरक्षात्मक उपाय भी है। यह परिवर्तन बना रहेगा।'
लॉकडाउन के बाद जब विमान सेवाएं शुरू होंगी तो कुछ सुरक्षात्मक उपाय लागू किए जाने की उम्मीद है, जिसमें बीच की सीटों और आखिरी की तीन सीटों को खाली रखा जाएगा, ताकि यात्रियों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। एयरलाइंस से उड़ान के दौरान प्रदान की जाने वाली सेवा में भी कटौती करने के लिए कहा जा सकता है, ताकि क्रू के सदस्यों और यात्रियों के बीच कम से कम संपर्क हो।
अब हवाई सेवा को शुरू करने की तैयारी
बता दें रेल सेवा के बाद अब हवाई सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में 11 मई को एक संयुक्त टीम ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का दौरा किया और तैयारियां की जानकारी ली। माना जा रहा है कि ट्रेन सेवा की तरह अगले कुछ दिनों में सीमित हवाई यात्रा की शुरुआत हो सकती है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक संयुक्त टीम (डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, सीआईएसएफ) ने उड़ानों की बहाली से पहले दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया और तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
शुरू हो सकती है एयर इंडिया की सेवा
माना जा रहा है कि सरकार शुरुआती तौर पर एअर इंडिया की सर्विस को शुरू कर सकती है, जो कि चिन्हित एयरपोर्ट पर ही शुरू होगी। इसके लिए जैसे रेल यात्रा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, वैसे ही कुछ नियम इसके लिए भी बनाए जा सकते हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।
पोस्ट लॉकडाउन में उड़ान भरने के लिए आरोग्य सेतु एप हो सकता है अनिवार्य
केंद्र सरकार लॉकडाउन के बाद विमान यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनके फोन में आरोग्य सेतु मोबाइल एप इंस्टाल होना अनिवार्य बना सकती है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोग्य सेतु एप ने देश भर में करीब 1.4 लाख यूजर्स को खतरे से सावधान किया। सरकारी अधिकारी ने कहा, 'विमान यात्री के लिए यह एप अनिवार्य बनाए जाने के संबंध में एयरलाइंस से प्रारंभिक चर्चा की गई है।' नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अभी इस संबंध में फैसला लेना है।
यह मोबाइल एप यूजर्स को इस बात की पहचान करने में मदद करता है कि वह कहीं वह कोविड-19 के खतरे से तो नहीं घिरा है। इसके साथ ही यह लोगों को कोरोना वायरस और उसके लक्षणों से बचने की महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराता है। अधिकारी ने कहा कि यदि विमानन मंत्रालय में प्रस्ताव मंजूर होता है तो उस यात्री को विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके फोन में यह एप नहीं होगा। कोरोना वायरस के फैलने पर रोक लगाने के लिए लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो जाएगा। सरकार ने अभी तक कॉमर्शियल यात्री विमान सेवा बहाल करने पर कोई फैसला नहीं लिया है।