![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2020-indian_railway_staff_facility_20395465.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
Railway facility 15 नवंबर तक मिलेगा अंतिम मौका। देश भर के छह लाख से अधिक कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगा नए फैसले का लाभ। ...
मुरादाबाद:- रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल को देखते हुए देश भर के कॢमयों और अधिकारियों को एक्सपायरी पास पर यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इस सुविधा का लाभ 15 नवंबर तक छह लाख अधिकारी व कर्मचारी उठा सकेंगे।
साल में इतना मिलता है पास
रेलवे अधिकारियों को साल में चार व कॢमयों को तीन फ्री यात्रा पास मिलता है। जिसकी अवधि पांच माह होती है। इस दौरान यात्रा करनी पड़ती है। इसके बाद पास एक्सपायर हो जाता है। अधिकांश रेलवे अधिकारी व कर्मचारी 31 दिसंबर को यात्रा पास लेते हैं। जिससे 15 जून तक यानी गर्मी की छुट्टïी मनाने बाहर जा सकते और लौट भी सकते हैं। पिछले साल के पास अगले साल में प्रयोग कर लेता हैं। मार्च द्वितीय सप्ताह से कोरोना संक्रमण शुरू हो गया। इससे लोगों ने यात्रा करना बंद कर दिया था। 31 दिसंबर 19 में जारी पास 15 जून 20 को एक्सपायर हो चुके हैं। वहीं मार्च वाल पास 31 अगस्त तक एक्सपायर हो जाएगा। फिलहाल कोरोना का संक्रमण खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में रेलवे ने कर्मियों को राहत दी है।
प्रतिनिधियों ने उठाया था मामला
कोरोना के कारण पास यात्रा एक्सपायर हो जाने के मामले को दोनों ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन के सामने यह मामला उठाया था और यात्रा पास की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (वेलफेयर) वी मुरलीधरन ने 15 जून को पत्र जारी किया है। इसमें एक्सपायरी पास पर सफर करने की अनुमति दी है। इससे 23 अक्टूबर 19 से 30 नवंबर 19 के बीच यात्रा पास लेने वालों का पास 15 जुलाई 20 तक मान्य होगा। इसी तरह से एक दिसंबर 19 से 30 दिसंबर 19 के बीच पास लेने वालों का 15 अगस्त 20 तक, 31 दिसंबर 19 को पास लेने वालों का 31 अगस्त 20 तक, जनवरी 20 में पास लेने वालों का पास 15 सितंबर तक, फरवरी 20 में पास लेने वालों को 15 अक्टूबर तक और मार्च 20 में पास लेने वालों का पास 15 नवंबर तक मान्य रहेगा।नरमू के मंडल मंत्री ने बताया कि इस आदेश से देश भर के छह लाख और मंडल के पांच हजार से अधिक रेलवे कर्मचारियों को लाभ को लाभ मिलेगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र की पुष्टि की है।